Livelihood initiative: Snake Rescue & Save Wild Life

दुनिया में सांप को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोगों की मौत हर साल सांप के डंसने की वजह से होती है। इसमें सबसे खतरनाक है एशियन कोबरा। माना जाता है कि करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत सांपों के डंसने से हो जाती हैं।

जैसे भारत में आंकड़े दिए जाते है कि टीवी, कैंसर.........अन्य कई बीमारियों से वर्ष में हजारों लोग काल के मुख में समा जाते हैं। इस के रोक थाम के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का बजट तैयार किया जाता है। जब कि भारत में आए दिन जहरीले सर्प के काटने से वर्ष में हजारों लोगों की मृत्यु हो जाती है इसकी रोक थाम के लिए सरकार ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया।

ऐसी मौतों से बचाने का कार्य सपेरा जाति ने किया यह देश लिए सपेरा जाति की बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश की आजादी से लेकर अब तक सपेरा जाति ने करोड़ों लोगों को मौत के मुख में जाने से बचाया है। आजादी से पहले भारत में सबसे ज्यादा मौत सर्प के काटने से होती थी जिनको बचाने में सबसे बड़ा योग दान सपेरा जाति का रहा है। इसी लिए भी भारत सपेरों देश कहा गया।

और अब यह काम हमारे संघ की Snake Rescue Team कर रही है। संघ की Snake Rescue Team पार्क और रिहायशी इलाकों से जहरीले ब्लैक किंग कोबरा और काल कालगण्डेच जैसे भयानक सर्प विषधरों को अपनी जान की बाजी लगाकर पकड़ते हैं। और जंगल में छोड़ देते है।

Photo 1Photo 2

Get involved or support our cause today!