भिक्षावृत्ति छोड़ो कलम थामों

दरअसल, गरीबी, भुखमरी तथा आय की असमानताओं के चलते देश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे भोजन, कपड़ा और आवास जैसी आधारभूत सुविधाएँ भी प्राप्त नहीं हो पातीं। यह वर्ग कई बार मजबूर होकर भीख मांगने का विकल्प अपना लेता है। भारत में आय की असमानता और भुखमरी की कहानी तो ग्लोबल लेवल की कुछ रिपोर्टों से ही जाहिर हो जाती है।

DNT वर्ग के बच्चे भीख मांगने पर मजबूर है। AINSVF ऐसे भीख मांगने वाले बच्चों का शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रयासरत है

Photo 1Photo 2

Get involved or support our cause today!